सरकारी भवन पड़े कम, तंबू में होगा मतदान

सरकारी भवन पड़े कम, तंबू में होगा मतदान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा (711) मतदान केंद्रों पर 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. जिले में सबसे ज्यादा केंद्र होने के कारण जमशेदपुर प्रखंड में सरकारी भवनों की कमी हो गयी है. इसलिए 11 चलंत मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:26 PM

सरकारी भवन पड़े कम, तंबू में होगा मतदान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा (711) मतदान केंद्रों पर 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. जिले में सबसे ज्यादा केंद्र होने के कारण जमशेदपुर प्रखंड में सरकारी भवनों की कमी हो गयी है. इसलिए 11 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे जिले में 15 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये थे, इनमें से तीन डुमरिया अौर एक पटमदा में था. सरकारी भवनों की संख्या कम होने के कारण नजदीक के मैदान में टेंट लगा कर मतदान केंद्र बनाया जायेगा. उसी में मतदान होगा. सभी चलंत मतदान केंद्र में शुक्रवार को टेंट लगाये जायेंगे.जमशेदपुर प्रखंड में कहां-कहां चलंत मतदान केंद्रमतदान केंद्र संख्या- वार्ड संख्या- स्थान286- 10- राहरगोड़ा(गदरा बूथ संख्या 287 के पश्चिम के नजदीक)287- 11-राहरगोड़ा( गदरा बूथ संख्या 286 के पश्चिम के नजदीक)292- 5- राहरगोड़ा( गदरा बूथ संख्या 293 के पश्चिम के नजदीक)293- 6- राहरगोड़ा( गदरा बूथ संख्या 287 के पश्चिम के नजदीक)585- 8- वृद्धि नगर घोड़ाबांधा( वन विभाग के नजदीक )588- 11- ज्योति नगर दक्षिण घोड़ाबांधा- (राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक)589- 12- ज्योति नगर घोड़ाबांधा- (वन विभाग के नजदीक)590- 13- ज्योति नगर पानी टंकी -(पानी टंकी के पास)593- 3- बारी नगर फुटबॉल मैदान- (उत्तर में मो सलीम का घर के नजदीक)597- 7-बारी नगर फुटबॉल मैदान( उत्तर में खोखा की दुकान)598- 8- बारीनगर फुटबॉल मैदान( उत्तर में हुसैनी मोहल्ला पथ)

Next Article

Exit mobile version