11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार के 10 सदस्यों का इस्तीफा मंजूर, कमेटी भंग

बार के 10 सदस्यों का इस्तीफा मंजूर, कमेटी भंग – बार एसो. की जनरल बॉडी बैठक में हंगामा, दोनों गुट आपस में भिड़े संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित बार भवन के प्रथम तल पर गुरुवार को बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने इस्तीफा सौंपने वाले […]

बार के 10 सदस्यों का इस्तीफा मंजूर, कमेटी भंग – बार एसो. की जनरल बॉडी बैठक में हंगामा, दोनों गुट आपस में भिड़े संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित बार भवन के प्रथम तल पर गुरुवार को बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने इस्तीफा सौंपने वाले सभी सदस्यों का इस्तीफा मंजूर करते हुए कमेटी भंग कर दी. इसकी जानकारी बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने दी. श्री बनर्जी ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा देने वाले सभी अधिवक्ता से पूछा कि आप इस इस्तीफा से खुश है या नहीं. सभी ने बताया कि वे अपनी मर्जी और बार के सचिव के कार्य प्रणाली से नाखुश होकर इस्तीफा दे रहे हैं. इसके बाद इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. अब नये सिरे से बार एसोसिएशन का चुनाव होगा. संभवत अगले माह से इसकी तैयारी की जायेगी. दो गुट में बंटे अधिवक्ता, हंगामा दूसरी ओर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में अधिवक्ता दो गुट में बंट गये थे. एक पक्ष बैठक के असंवैधानिक बता रहा था, तो दूसरा पक्ष सही बता रहा था. इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस और हंगामा हुआ. इस दौरान कई अधिवक्ता अध्यक्ष के साथ उलझ गये. कुछ अधिवक्ता टेबुल पर चढ़ कर शोर मचाने लगे. कुछ अधिवक्ताओं ने हंगामा शांत कराया, जिसके बाद सभी बैठक से निकल गये. एक पक्ष का कहना था कि बार महासचिव को सूचित किये बिना जेनरल बॉडी (जीबी) की बैठक नहीं बुलायी जा सकती है. जीबी में बार महासचिव का होना अनिवार्य है. बैठक में बार महासचिव नहीं हैं. क्या है मामला बीते दिनों पुराना कोर्ट परिसर से अधिवक्ताओं की झोपड़ी जिला प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटा दी. इसे लेकर बार के 10 सदस्ययों ने इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि वकीलों की रक्षा नहीं कर पाना बार के लिए शर्म की बात है. ऐसे में पद पर रहने का कोई मतलब नहीं बनता है. अधिवक्ताओं ने कहा था कि वे लोग बार महासचिव की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं. ===============================कोर्ट परिसर में भिड़े दो अधिवक्ता बैठक के बाद बार भवन के नीचे दो अधिवक्ताओं में मारपीट हो गयी. दोनों में धक्का-मुक्की हुई. मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं दोनों को शांत कराया. वरीय अधिवक्ताओं ने दोनों अधिवक्ताओं को फटकार भी लगायी. ————————————————पत्रकारों से उलझे, कैमरा तोड़ने की धमकीजीबी के दौरान हंगामा की तसवीर लेने गये पत्रकारों से कुछ अधिवक्ता उलझ गये. उन्होंने तसवीर लेने से रोक दिया. उनके कैमरा पर हाथ मार दी. इसका विरोध करने पर वहां से चुप चाप चले जाने और कैमरा तोड़ने की धमकी दी. इन अधिवक्ताओं का इस्तीफा मंजूर मो. कासिम, राजीव रंजन बरियार, अजय राठौर, अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार सिंह, जनमंजय सिंह, जय प्रकाश भगत, पुष्पा कुमारी, नवल किशोर, पूनम कुमारी. ——————————–कोट : गुरुवार को हुई बैठक असंवैधानिक थी. बैठक से पूर्व आम सदस्यों द्वारा बार महासचिव को आवेदन देना होता है. इसके बाद महासचिव बार के अध्यक्ष से बात करता है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अभी बार का डेढ़ माह का समय बचा हुआ है. इसे बार काउंसिल से सलाह लेने के बाद पूरा किया जायेगा. -अनिल कुमार तिवारी, महासचिव, जिला बार काउंसिल, जमशेदपुर \\\\B

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel