केयू में एफिलिएशन नर्धिारित तिथि पर
केयू में एफिलिएशन निर्धारित तिथि परतसवीर: कोल्हान विश्वविद्यालय का – विवि ने जारी किया एफिलेशन कैलेंडर, सभी कार्य निर्धारित सुकेश कुमार @ चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब एफिलिएशन को तय समय पर करने का निर्णय लिया है. विवि में एफिलिएशन से जुड़े जितने भी कार्य होंगे, निर्धारित तिथि के तहत ही होंगे. यह नियम […]
केयू में एफिलिएशन निर्धारित तिथि परतसवीर: कोल्हान विश्वविद्यालय का – विवि ने जारी किया एफिलेशन कैलेंडर, सभी कार्य निर्धारित सुकेश कुमार @ चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब एफिलिएशन को तय समय पर करने का निर्णय लिया है. विवि में एफिलिएशन से जुड़े जितने भी कार्य होंगे, निर्धारित तिथि के तहत ही होंगे. यह नियम इसी सत्र से लागू किया जायेगा. इसके लिए विवि प्रशासन ने एफिलिएशन कैलेंडर बनाया है. 2016-17 सत्र तथा चार वर्षीय कोर्स 2016-19 सत्र के कार्य इसमे शामिल होंगे. विहित प्रपत्र में संबंधन शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गयी है. वहीं, दो हजार विलंब शुल्क के साथ 9 जनवरी 2016 तक जमा करना होगा. 2015-16 के एफिलिएशन संबंधित कार्यकार्य तिथि आवेदन प्रपत्र की जांच 30 जनवरी 2016 निरीक्षण समिति की अधिसूचना 10 फरवरी 2016 निरीक्षण प्रतिवेदन जमा 25 फरवरी 2016 निरीक्षण प्रस्ताव का विचार 5 मार्च 2016 संबंधता समिति की अनुशंसा पर विचार 10 मार्च 2016 राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित 15 मार्च 2016 .————कार्य में तेजी लाने के लिये विवि प्रशासन ने कैलेंडर जारी किया है. इसी तिथि के तहत अब सारे कार्य संचालित होंगे. तिथि में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जायेगा. इसकी अधिसूचना विवि प्रशासन ने निकाल दी है. इसमें संबंद्ध कॉलेज ही शामिल होंगे. -डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि