बदलेगी साकची, तोड़े जा रहे कंपनी क्वार्टर (हैरी 12)- नये मास्टर प्लान के तहत कंपनी ने काम शुरू किया – गुरुनानक मार्केट के पीछे के क्वार्टर कराये गये खाली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर कंपनी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. प्लान के तहत साकची फूड प्लाजा (साकची गुरुनानक मार्केट) के पीछे स्थित टाटा स्टील के क्वार्टरों को तोड़कर सड़क चौड़ीकरण व पार्किंग स्टैंड बनेगा. साकची पोस्ट ऑफिस स्थित मिनी बस स्टैंड को साकची मसजिद के समीप शिफ्ट किया जाना है. प्लान को अमलीजाम पहुंचाने के लिए कंपनी ने पहले ही साकची गुरुनानक मार्केट के पीछे स्थित मकानों के आवंटन पर रोक लगा दी थी. वहां के लोगों को दूसरे जगहों पर क्वार्टर आवंटन शुरू कर दिया गया था. कंपनी क्वार्टर खाली होते ही क्वार्टरों को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कंपनी क्वार्टर टूटन के बाद साकची नौ नंबर (जेएनएसी कार्यालय के समीप) से मिनी बस स्टैंड होते हुए आई अस्पताल तक सड़क निकलेगी. सड़क पहले से अधिक चौड़ी होगी, ताकि साकची बसंत टॉकीज के समीप सड़क पर बोझ कम हो सके. साकची बड़ा गोलचक्कर से नौ नंबर की तरफ आने वाला सड़क वनवे कर दिया जायेगा. साकची के मास्टर प्लान के तहत पार्किंग का इंतजाम करने के लिए नये सिरे से कोशिश की गयी है. साकची क्षेत्र का विकास होगा : जुस्कोजुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि साकची क्षेत्र का विकास किया जायेगा. इसे लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. नये सिरे से कोशिश की जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
बदलेगी साकची, तोड़े जा रहे कंपनी क्वार्टर (हैरी 12)
बदलेगी साकची, तोड़े जा रहे कंपनी क्वार्टर (हैरी 12)- नये मास्टर प्लान के तहत कंपनी ने काम शुरू किया – गुरुनानक मार्केट के पीछे के क्वार्टर कराये गये खाली वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची के प्रस्तावित मास्टर प्लान पर कंपनी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है. प्लान के तहत साकची फूड प्लाजा (साकची गुरुनानक मार्केट) के पीछे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
