सहूलियत : तत्काल टिकट खरीद के समय आइडी की अनिवार्यता हटी (संपादित)
सहूलियत : तत्काल टिकट खरीद के समय आइडी की अनिवार्यता हटी (संपादित)फ्लैग ::: रेलवे बोर्ड से दपू रेलवे समेत सभी जीएम को निर्देश जारी-तत्काल टिकट के साथ यात्रा करने पर पूर्व की तरह आइडी रखना अनिवार्य वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे के तत्काल टिकट की खरीद के समय अब यात्रियों से आइडी की अनिवार्यता हटा दी गयी […]
सहूलियत : तत्काल टिकट खरीद के समय आइडी की अनिवार्यता हटी (संपादित)फ्लैग ::: रेलवे बोर्ड से दपू रेलवे समेत सभी जीएम को निर्देश जारी-तत्काल टिकट के साथ यात्रा करने पर पूर्व की तरह आइडी रखना अनिवार्य वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे के तत्काल टिकट की खरीद के समय अब यात्रियों से आइडी की अनिवार्यता हटा दी गयी है. इससे तत्काल टिकट खरीदने के समय रिक्यूजिशन फॉर्म में भरे यात्री के नाम के आधार पर टिकट बनाया जायेगा. ऐसे में तत्काल टिकट बनाने में समय तो कम लगे ही साथ ही तत्काल टिकट कोटा से ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट भी मिल सकेंगी. हालांकि तत्काल टिकट के साथ यात्रा करने पर पूर्व की तरह आइडी रखना अनिवार्य होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे समेत जोनल रेलवे के जीएम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं.