बालीगुमा ग्रिड नर्मिाण को ग्रामीणों ने रोका

बालीगुमा ग्रिड निर्माण को ग्रामीणों ने रोका सर्वे सेटलमेंट में अंकित रास्ता व नाली के लिए स्थान छोड़ने पर सहमति के बाद मामला शांत हुआ(फोटो है मनमोहन का)जमशेदपुर. मानगो अक्षेस के वार्ड संख्या दस के अंतर्गत बालीगुमा में बिजली ग्रिड के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:17 PM

बालीगुमा ग्रिड निर्माण को ग्रामीणों ने रोका सर्वे सेटलमेंट में अंकित रास्ता व नाली के लिए स्थान छोड़ने पर सहमति के बाद मामला शांत हुआ(फोटो है मनमोहन का)जमशेदपुर. मानगो अक्षेस के वार्ड संख्या दस के अंतर्गत बालीगुमा में बिजली ग्रिड के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बाद में ग्रामीणों की मीटिंग में तय हुआ कि स्थानीय गांव के सर्वे सेटलमेंट में अंकित रास्ता व नाली के लिए स्थान छोड़ा जायेगा. इसके बाद हंगामा शांत हुआ. मानगो अक्षेस के वार्ड संख्या दस के अंतर्गत बालीगुमा में बिजली ग्रिड बनाने का काम चल रहा है. इस दौरान वहां से गुजरने वाले नाला और रास्ता को भी बंद किया जा रहा था. इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण झारखंड मुक्ति वाहिनी के बैनर तले वहां पहुंच गये और काम रोक दिया. इन लोगों ने तत्काल गम्हरिया ग्रिड के वरीय अभियंता से संपर्क किया. उनकी बातों से जब ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए तो बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को वहां भेजा गया इसके बाद ग्रामीणों से बात हुई. इसमें तय हुआ कि नाली व रास्ता को अलग रखकर ही नये सिरे से रास्ता को बनाया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. आंदोलन में मदन मोहन, गणेश शर्मा, सुशीला सिंह, नेपाल महतो, नीलमणि महतो, जयश्री महतो, चाइना महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version