जनजागरण की शुरूआत 15 से (उमा41)
जनजागरण की शुरूआत 15 से (उमा41)जमशेदपुर. झारखंड समान अधिकार मंच ने केबुल टाउन में बैठक कर मालिकाना हक मुद्दे को लेकर 15 दिसंबर से जनजागरण कर आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया. जिसके तहत प्रथम चरण में जेम्को, मनीफीट, नामदा बस्ती विकास कॉलोनी आदि में जन जागरण किया जायेगा़ बैठक में संयोजक योगेंद्र शर्मा, […]
जनजागरण की शुरूआत 15 से (उमा41)जमशेदपुर. झारखंड समान अधिकार मंच ने केबुल टाउन में बैठक कर मालिकाना हक मुद्दे को लेकर 15 दिसंबर से जनजागरण कर आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया. जिसके तहत प्रथम चरण में जेम्को, मनीफीट, नामदा बस्ती विकास कॉलोनी आदि में जन जागरण किया जायेगा़ बैठक में संयोजक योगेंद्र शर्मा, अरुण सिंह, यूके शर्मा, संजय सिंह, अजीत सिंह, चिंटू सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोज आनंद, चंद्रकांत दूबे, संजय सिन्हा, पवन सिंह, प्रह्लाद कुमार, संतोष यादव, राजेश झा आदि मौजूद थे़