शक्षिा की दयनीय स्थिति के लिए अधिकारी जम्मिेवार : छब्बन
शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिए अधिकारी जिम्मेवार : छब्बन जमशेदपुर. प्रदेश कांग्रेस के सचिव एसआरए रिजवी छब्बन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सूबे में शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिए अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेवार है. वर्ष 2008 से सूबे के पांच विश्वविद्यालय में रीडर, प्रोफेसर, लेक्चरर के पद रिक्त पड़े हुए […]
शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिए अधिकारी जिम्मेवार : छब्बन जमशेदपुर. प्रदेश कांग्रेस के सचिव एसआरए रिजवी छब्बन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सूबे में शिक्षा की दयनीय स्थिति के लिए अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेवार है. वर्ष 2008 से सूबे के पांच विश्वविद्यालय में रीडर, प्रोफेसर, लेक्चरर के पद रिक्त पड़े हुए हैं. इन विश्वविद्यालय में रीडर के 44, प्रोफेसर के 22 अौर लेक्चरर के 632 पद स्वीकृत है, जिनमें रीडर के 44, प्रोफेसर के 22 अौर लेक्चरर के 319 पद रिक्त हैं. श्री छब्बन ने सरकारी अधिकारियों के समक्ष मुख्यमंत्री के बेबस होने का आरोप लगाया है.