रोहन व न्यूक्लियस अल्ट्रासाउंड सेंटर सील (दूबेजी, मनमोहन)

रोहन व न्यूक्लियस अल्ट्रासाउंड सेंटर सील (दूबेजी, मनमोहन)- दिल्ली से आयी एनआइएमसी की टीम ने की जांच (फ्लैग)- साकची और गोलमुरी के कई सेंटर में की जांच – दो सेंटर के कागजात में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली से आयी नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनीटरिंग कमेटी (एनआइएमसी) की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:34 PM

रोहन व न्यूक्लियस अल्ट्रासाउंड सेंटर सील (दूबेजी, मनमोहन)- दिल्ली से आयी एनआइएमसी की टीम ने की जांच (फ्लैग)- साकची और गोलमुरी के कई सेंटर में की जांच – दो सेंटर के कागजात में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली से आयी नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनीटरिंग कमेटी (एनआइएमसी) की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच की. इस दौरान साकची के रोहन अल्ट्रासाउंड सेंटर और गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के न्यूक्लियस डायगोनेस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग सेंटर को सील कर दिया गया. उक्त दोनों सेंटर के कागजात में गड़बड़ी पायी गयी. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ एस के झा ने दी. उन्होंने कहा कि टीम ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जांच की. उन्होंने बताया कि टीम ने आकाशदीप प्लाजा के चावला, अग्रवाल, न्यूक्लियस डायगोनेस्टिक सहित कई सेंटर की जांच की. टीम ने सेंटर संचालकों को कागजात में गड़बड़ी से होने वाली खामियां के बारे में जानकारी दी. सीएस ने बताया कि साकची स्थित रोहन अल्ट्रासाउंड सेंटर की संचालिका की ओर से जानकारी नहीं देने पर टीम के साथ बहस हुई. एनआइएमसी की टीम में डॉ. शिबू जार्ज, डॉ. मुनीलाला, डॉ. स्वर्ण सिंह व डॉ. विरेन शामिल हैं. टीम के साथ जमशेदपुर के डॉ. साहिर पॉल मौजूद थे. ———————–संचालक और टीम के सदस्य भिड़े साकची के रोहन अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के दौरान संचालिका और टीम के सदस्य आपस में भिड़ गये. संचालिका ने बताया कि इस प्रकार से घंटों सेंटर में जांच करना गलत है. इसके बाद संचालिका ने आइएमए के सचिव डा. मृत्युंजय कुमार और अध्यक्ष डा. आरपी ठाकुर को फोन कर सूचना दी. मौके पर आइएमए के सदस्य पहुंचे. डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि महिला संचालिका के सेंटर में घंटों जांच करना गलत है. उन्होंने टीम की जांच करने के तरीके पर एतराज जताया. इस दौरान आइएमए और टीम के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version