13 को विजय दौड़, संचालन समिति गठित

13 काे विजय दाैड़, संचालन समिति गठित -1971 के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलिउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर विजय दिवस के उपलक्ष्य में 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 दिसंबर काे आहूत विजय दाैड़ को गुरुवार को कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. जिसमें संचालन समिति का गठन करते हुए संयाेजक मनाेज कुमार ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:34 PM

13 काे विजय दाैड़, संचालन समिति गठित -1971 के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलिउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर विजय दिवस के उपलक्ष्य में 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 13 दिसंबर काे आहूत विजय दाैड़ को गुरुवार को कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. जिसमें संचालन समिति का गठन करते हुए संयाेजक मनाेज कुमार ठाकुर, सह संयाेजक हवलदार विजेंद्र सिंह, अनुपम शर्मा, संपर्क शिव शंकर चक्रवर्ती, रुट मार्कर प्रमाेद कुमार, चिकित्सा हरेंदु शर्मा, रिफ्रेशमेंट सार्जेंट रासकुंज शर्मा, पुरस्कार वितरण एसएन आेझा, अतिथि राजीव रंजन काे जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में तय हुआ कि जल्द ही जिला प्रशासन-ट्रैफिक, टाटा स्टील स्पाेटर्स व सेना के अधिकारियाें से संपर्क कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह विजय दौड़ साेनारी आर्मी कैंप से, बिष्टुपुर पाेस्टल पार्क, गाेपाल मैदान गाेलचक्कर से होते हुए वापस आर्मी कैंप मैदान आकर समाप्त हाेगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से सेना व संगठन को समाज के बीच लाने का काम किया जायेगा. बैठक में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महामंत्री वरुण कुमार, जिला महामंत्री सुशील कुमार सिंह, सिद्धनाथ सिंह आदि मौजूद थे.