जनता भी अपना कर्तव्य समझे : एसडीओ (ऋषि 17 से 19)फ्लैग-चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में मानवाधिकार संरक्षण एक चुनौती पर सेमिनार संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस ने ‘मानवाधिकार संरक्षण एक चुनौती’ पर सेमिनार आयोजित किया. इसमें कोल्हान के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ आलोक कुमार मौजूद थे़ मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशासन मानवाधिकार की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है़ जनता को अपने कर्तव्य के प्रति सजग होने की जरूरत है़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बेवजह का विवाद खड़ा करना और उसपर दावा करना अनैतिक कार्य है़ समाज कल्याण विभाग की निदेशक रंजना मिश्रा ने कहा कि सरकार मानवाधिकार रक्षा के लिए बनी है़ देश जनता के टैक्स के पैसे से चलता है़ यदि सरकार मानवाधिकार की रक्षा करने में विफल है, तो कहीं न कहीं यह अमानवीय त्रुटि का हिस्सा है़ त्रुटियों की पहचान कर दूर करने की जरूरत है़ वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार को लेकर जन जागरण की जरूरत है़ इस दौरान उत्कृष्ट कार्यकर्ता के लिए जेएसआरसी के महासचिव अधिवक्ता सलावत महतो, जसवंत सिंह , रीया बनर्जी, कलपना राय, गुजन व निशा को सम्मानित किया गया़ सेमिनार में मनोज मिश्रा, लॉ कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार, जगन्नाथ महंती, किशोर वर्मा, अरुण गुप्ता, मृत्युंजय महतो, बी़ राम, श्याम लाल, हरदीप, कार्तिक लकड़ा, एसपी सिंह, आरसी प्रधान, शिशिर डे, केके दता समेत जेएचआरसी के सदस्य व नागरिक मौजूद थे़
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
जनता भी अपना कर्तव्य समझे : एसडीओ (ऋषि 17 से 19)
Advertisement
जनता भी अपना कर्तव्य समझे : एसडीओ (ऋषि 17 से 19)फ्लैग-चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में मानवाधिकार संरक्षण एक चुनौती पर सेमिनार संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में गुरुवार को मानवाधिकार दिवस पर झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस ने ‘मानवाधिकार संरक्षण एक चुनौती’ पर सेमिनार आयोजित किया. इसमें कोल्हान के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement