अपने अधिकार को जानना व जागरूक होना जरूरी
अपने अधिकार को जानना व जागरूक होना जरूरी फ्लैग : सोनारी सामुदायिक भवन में बुनियादी अधिकार एवं कार्यक्षेत्र की सुरक्षा पर कार्यशालाजमशेदपुर. अपने अधिकार के बारे जनना एवं जागरूक होना जरूरी है. उक्त बातें ओशाज की ओर से सोनारी सामुदायिक भवन में बुनियादी अधिकार एवं कार्यक्षेत्र की सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए […]
अपने अधिकार को जानना व जागरूक होना जरूरी फ्लैग : सोनारी सामुदायिक भवन में बुनियादी अधिकार एवं कार्यक्षेत्र की सुरक्षा पर कार्यशालाजमशेदपुर. अपने अधिकार के बारे जनना एवं जागरूक होना जरूरी है. उक्त बातें ओशाज की ओर से सोनारी सामुदायिक भवन में बुनियादी अधिकार एवं कार्यक्षेत्र की सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के तहत पुलिस द्वारा 15 साल से कम आयु के लड़के एवं लड़कियों को थाना में पूछताछ के नही ले जाया जा सकता है. ओशाज के महासचिव समित कुमार कार ने मानवाधिकार पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यशाला को अंजली सरदार, विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रीति, अर्पिता महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर श्रीमती सोनामुनी हांसदा, मोनिका कार्मकार, मानू मुर्मू, संध्या कुमारी, सीमा कुमारी, रीमा कुमारी, कोमल गुप्ता, मंगला कुयरी, मामता कुमारी, मनीषा कुमारी, रेणुका कर्मकार, चांद मुनी सोरेन, समिया हांसदा आदि मौजूद थे.