अनीता देवी ने की पद यात्रा ( फोटो अनीता देवी नाम से

अनीता देवी ने की पद यात्रा ( फोटो अनीता देवी नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 की उम्मीदवार अनीता देवी ने गुरुवार को मकदमपुर, बावनगोड़ा, परसुडीह, कीताडीह, मुईगुट्टू आदि क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसमर्थन मांगा. इस दौरान समाजसेवी टुनटुन सिंह, विनोद, नीरज, विष्णु, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.——————–विनोद ने किया जन संपर्क (फोटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:42 PM

अनीता देवी ने की पद यात्रा ( फोटो अनीता देवी नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 की उम्मीदवार अनीता देवी ने गुरुवार को मकदमपुर, बावनगोड़ा, परसुडीह, कीताडीह, मुईगुट्टू आदि क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसमर्थन मांगा. इस दौरान समाजसेवी टुनटुन सिंह, विनोद, नीरज, विष्णु, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.——————–विनोद ने किया जन संपर्क (फोटो विनोद नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 के प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल ने गुरुवार को कीताडीह, ग्वाला बस्ती, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, रिभर व्यू कॉलोनी, बाबा कुट्टी, बागबेड़ा रोड नंबर पांच व छह आदि में पदयात्रा कर लोगों से वोट देने की अपील की. उनके साथ ओंकार, अमन, रणवीर सिंह, डिंपल, जय शंकर, श्याम, राजू आदि शामिल थे.———————————–सतीश सिंह ने लोगों से मिलकर मांगा समर्थन (फोटो सतीश सिंह नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 के प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र की आठ पंचायत में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन देने की मांग की. उन्होंने से मौका मिलने पर विकास कार्य करने का वायदा किया. उनके साथ वीर पांडे, धर्मेंद्र, कुंदन, मुकेश, सौरभ, अखिलेश आदि शामिल थे.————————————बाबूलाल ने निकाली साइकिल रैली (फोटो बाबूलाल नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 के उम्मीदवार बाबूलाल चक्रवर्ती ने गुरुवार को साइकिल रैली निकाल कर पश्चिम करनडीह व प्रमथ नगर में रहने वाले लोगों से समर्थन मांगा. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान बस्ती के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.——————————रिशाल ने निकाली मोटरसाइकिल रैली (फोटो रिशाल नाम से जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के सबसे कम उम्र के युवा उम्मीदवार रिशाल कुमार उर्फ पुटकुल ने गुरुवार को बागबेड़ा, गाड़ाबासा, कीताडीह आदि क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों से संपर्क किया. इस दौरान उनके साथ कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version