चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन विस व लोस चुनाव सा नजारा नजर आया. जन-जन तक पहुंच बनाने के लिए प्रत्याशी पुरजोर कोशिशें करते दिखे. इस दौरान अधिकांश जिप सदस्य प्रत्याशियों ने समर्थकाें के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. कई प्रत्याशियों ने तो नायाब तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:42 PM

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन विस व लोस चुनाव सा नजारा नजर आया. जन-जन तक पहुंच बनाने के लिए प्रत्याशी पुरजोर कोशिशें करते दिखे. इस दौरान अधिकांश जिप सदस्य प्रत्याशियों ने समर्थकाें के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. कई प्रत्याशियों ने तो नायाब तरीके से पदयात्रा कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. प्रत्याशी अपने हाथों में अपना चुनाव चिह्न लिये हुए थे. एक के बाद एक पूरे दिन भर बस्तियां चुनावी नारों से गूंजती रहीं. ——————————–किशोर यादव ने निकाली मोटरसाइकिल रैली ( फोटो -डीएस 1) जमशेदपुर. गुरुवार को जिला परिषद क्षेत्र संख्या-8 के प्रत्याशी किशोर यादव ने बागबेड़ा वायरलेस मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर रिव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी, बडौदा घाट, बाजार टोला, प्रधान टोला, एदल झोपडी, नया बस्ती, बाबा कुटी, सीपी टोला, कीताडीह, ग्वालापट्टी, शिवनगर, गाराबासा, गांधीनगर, बजरंग टेकरी आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जिसमें धर्मेंद्र साव, मनोज मंडल, जितेंद्र भगत, दिनेश मंडल, मुन्ना दागी, संतोष रविदास, रामजी रजक, राजेंद्र शर्मा आदि शामिल हुए.———————————- स्वप्न मजूमदार ने की पदयात्रा ( फोटो-डीएस 2)जमशेदपुर. गुरुवार को जिला परिषद क्षेत्र-9 के प्रत्याशी स्वपन मजुमदार ने परसुडीह, बागानटोला, तिलकागढ, सोमायझोपडी, रानीडीह, बेढाडीपा आदि क्षेत्र में पदयात्रा कर चुनाव समर्थन मांगा. मौके पर कृष्णा कालिंदी, चंदन कालिंदी, जयदेव कालिंदी, बुलेट कालिंदी, रोशन कालिंदी, अशोक कालिंदी, गोरंगो भी शामिल थे़ —————————————–संजय मिश्रा के समर्थन में मोटरसाइिकल जुलूस निकाला (फोटो डीएस 3)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-8 के उम्मीदवार संजय मिश्रा के समर्थन में पत्नी बबीता मिश्रा ने करीब 250 लोगों के साथ मोटरसाइिकल जुलूस निकाला. रैली में विजय सिंह, प्राण राय, रजनी मिश्रा, मायावती टुडू, गणेश दास, अजय सिंह, सोनू मिश्रा, बीएन सिंह, संतोष गुप्ता, मालती देवी, डबलु गुप्ता, मनोज सिंह, माेनू आदि शामिल थे.—————————————– मोटरसाइकिल रैली कर निकाल मतदाताओं से मिले सुदिप्तो डे (फोटो डीएस 4)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के सुदिप्तो डे (राणा) ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर परसुडीह, विधासागर पल्ली, तिलकागढ, पाडाटोला, बागानटोला, किनूडीह, दुखुटोला, प्रमथनगर, रानीडीह, बेढाडीपा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. मौके पर राकेश चतुर्वेदी, ऋषि सिंह, विक्की, नरेन नंदी, बाबुन आइच, अभय चौबे, पाेचू, जितेंद्र आदि मौजूद थे.—————————————–ललन यादव ने डोर-टू डोर अभियान चलाया (फोटो डीएस 5)जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र-9 के उम्मीदवार ललन यादव ने परसुडीह ग्वालापट्टी से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर बागानटोला, प्रमथनगर, गिद्दी झाेपड़ी, सोमायझोपड़ी, हरहरगुट्टू, रानीडीह, टीआरएफ कॉलोनी, बागानटोला, हलुदबनी एवं झारखंडनगर आदि में जनसंपर्क किया. रैली में राजेश कुमार, सुनील बागती, मंटू चक्रवर्ती, खेलाराम मार्डी, जितेंद्र यादव, गोपाल स्वर्णकार आदि शामिल थे.———————————–काजल हांसदा ने मतदाताओं से मांगा समर्थन (फोटो- डीएस 6) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 की जिप सदस्य प्रत्याशी काजल हांसदा ने सुंदरनगर, हितकू, गोविंदपुर, पुरीहासा आदि का दौरा कर समर्थन मांगा. उनके साथ कई समर्थक शामिल थे़ ——————————————साकरो हांसदा ने किया पदयात्राजमशेदपुर. उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी साकरो हांसदा ने दुखूटोला, लाइनटोला, झारखंडनगर आदि में पदयात्रा कर वोट की अपील की. उनके साथ कई समर्थक भी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version