जमशेदपुर का चार दिन में आयेगा परिणाम
जमशेदपुर: मतगणना हॉल में अनावश्यक भी भीड़ नहीं लगे, इसके लिए पंचायत वार गिनती का शिडयूल तय कर दिया गया है. साथ ही किस प्रखंड की कितने दिनों तक गिनती होगी, इसका भी निर्धारण कर दिया गया है. सबसे कम एक दिन गुड़ाबांधा अौर सबसे ज्यादा 4 दिन जमशेदपुर प्रखंड की गिनती होगी. अर्थात गुड़ाबांधा […]
जमशेदपुर: मतगणना हॉल में अनावश्यक भी भीड़ नहीं लगे, इसके लिए पंचायत वार गिनती का शिडयूल तय कर दिया गया है. साथ ही किस प्रखंड की कितने दिनों तक गिनती होगी, इसका भी निर्धारण कर दिया गया है. सबसे कम एक दिन गुड़ाबांधा अौर सबसे ज्यादा 4 दिन जमशेदपुर प्रखंड की गिनती होगी. अर्थात गुड़ाबांधा का परिणाम 19 को और जमशेदपुर का 22 दिसंबर को आयेगा. पंचायत चुनाव की गिनती का शिड्यूल भी तय कर दिया गया है, ताकि तय समय पर ही प्रत्याशी/ मतगणना अभिकर्ता आ सकें. रात में गिनती नहीं होगी.
बीडीअो-सीअो को दी गयी जानकारी
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी बीडीअो-सीअो को मतगणना के संबंध में तय किये गये शिडयूल की जानकारी दी. इसमें एडीसी सुनील कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत, एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
वीसी में उन्हें निर्देश दिया गया कि सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारी 14 दिसंबर तक अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें मतगणना संबंधी जानकारी दे दें, ताकि तय तिथि अौर तय समय में ही प्रत्याशी अौर काउटिंग एजेंट पहुंचें अौर मतगणना हॉल में अनावश्यक भीड़ नहीं लगे. वीसी में बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को इस बात की जानकारी दे दें कि वे काउंटिंग एजेंट को नियुक्त करने के लिए फार्म 12 की दो कॉपी भर कर दो फोटो के साथ देंगे, ताकि उनका पहचान पत्र निर्गत किया जा सके. वार्ड मेंबर के प्रत्याशी गिनती के दौरान स्वयं रहेंगे, जबकि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य अौर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी हर टेबुल के लिए एक-एक काउटिंग एजेंट रख सकते हैं. गिनती पंचायत के क्रम संख्या के आधार पर होगी.