एमजीएम : डिजिटल एक्सरे खराब, मैनुअल से हो रहा कार्य (मनमोहन 8)
एमजीएम : डिजिटल एक्सरे खराब, मैनुअल से हो रहा कार्य (मनमोहन 8) जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन दो दिनों से खराब है. इस कारण मरीजों का एक्स-रे मैनुअल किया जा रहा है. कई मरीजों को पता नहीं है कि मैनुअल एक्सरे कहां होता है, इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है. एक्सरे विभाग […]
एमजीएम : डिजिटल एक्सरे खराब, मैनुअल से हो रहा कार्य (मनमोहन 8) जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन दो दिनों से खराब है. इस कारण मरीजों का एक्स-रे मैनुअल किया जा रहा है. कई मरीजों को पता नहीं है कि मैनुअल एक्सरे कहां होता है, इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है. एक्सरे विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन का एक पार्ट खराब हो गया है, इससे ठीक करने के लिए आवश्यक समान मंगा लिया गया है.जल्द ही डिजिटल एक्सरे चालू कर दिया जायेगा.