न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सूखे की घोषणा के बाद राहत पैकेज की अधिसूचना जारी, अब किसानों 75 फीसदी अनुदान में मिलेगा बीज, बीमा के लिए प्रीमियम की जमा की गयी राशि वापस होगी. बीमा कराये किसानों को बीमा का तय मुअावजा भी मिलेगा.2. जिला कृषि पदाधिकारी ने पटमदा में सांस्टनेबुल एग्रिक्लचर यूनिट का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सूखे की घोषणा के बाद राहत पैकेज की अधिसूचना जारी, अब किसानों 75 फीसदी अनुदान में मिलेगा बीज, बीमा के लिए प्रीमियम की जमा की गयी राशि वापस होगी. बीमा कराये किसानों को बीमा का तय मुअावजा भी मिलेगा.2. जिला कृषि पदाधिकारी ने पटमदा में सांस्टनेबुल एग्रिक्लचर यूनिट का निरीक्षण किया3. 154 पदों पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अौर ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर की बहाली होगी.4. रवि फसल के लिए बीज वितरण शुरू.5. परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति में 45 व्यापारियों को नोटिस, मंडी का बकाया दिसंबर तक नहीं चुकाने पर होगा सर्टिफिकेट केस.6. पंचायत चुनाव बाजार समिति में आज 3-5 बजे तक आवक रहेगी बंद.7. रेलवे मुख्य लोको अभियंता टाटा पहुंचे.8. लोको ट्रेनिंग स्कूल में वार्षिक समारोह.9. राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट10. अन्य.

Next Article

Exit mobile version