सर्दी में कारगर है वुलेन टॉप

सर्दी में कारगर है वुलेन टॉप कीमत : 600 रुपये से. खासियत : टाइट फीटिंग व फ्लॉवर डिजाइनिंग. राउंड नेक शेप में उपलब्ध स्टाइलिश वुलेन टॉप कई मायनों में खास है. इसे प्योर वुलेन फैब्रिक से डिजाइन किया गया है. यह टाइट फीटिंग होने के कारण टॉप जैसा दिखायी देता है. इसे जींस, स्ट्रेचेबल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

सर्दी में कारगर है वुलेन टॉप कीमत : 600 रुपये से. खासियत : टाइट फीटिंग व फ्लॉवर डिजाइनिंग. राउंड नेक शेप में उपलब्ध स्टाइलिश वुलेन टॉप कई मायनों में खास है. इसे प्योर वुलेन फैब्रिक से डिजाइन किया गया है. यह टाइट फीटिंग होने के कारण टॉप जैसा दिखायी देता है. इसे जींस, स्ट्रेचेबल व कॉटन पैंट्स के साथ कैरी कर सकते हैं. इसमें फ्लॉवर डिजाइनिंग की गयी है. इससे यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लुक देता है. यह कई प्रकार के कलर कॉम्बिनेशन में व कई साइज में उपलब्ध है. आउटफिट की शाइनिंग व फीटिंग के चलते लड़कियां इसे काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं.