मायुमं : युवा नेतृत्व संगम 25 से दल्लिी में (संपादित)

मायुमं : युवा नेतृत्व संगम 25 से दिल्ली में (संपादित)फ्लैग : प्रतिभावान युवाअों को मिलेगा शामिल होने का मौका संवाददाता, जमशेदपुर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी 25 से 27 दिसम्बर को दिल्ली में युवा नेतृत्व संगम आयोजित करेगा. जिसमें देश के विभन्नि भागों से कक्षा 11 के 200 प्रतिभाशाली युवा भाग लेंगे. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

मायुमं : युवा नेतृत्व संगम 25 से दिल्ली में (संपादित)फ्लैग : प्रतिभावान युवाअों को मिलेगा शामिल होने का मौका संवाददाता, जमशेदपुर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी 25 से 27 दिसम्बर को दिल्ली में युवा नेतृत्व संगम आयोजित करेगा. जिसमें देश के विभन्नि भागों से कक्षा 11 के 200 प्रतिभाशाली युवा भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच व दिल्ली की रोहिणी के आतिथ्य में होगा. आयोजक शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र बंसल ने बताया कि देश के 23 ऐसे राज्य जहां मंच की शाखाएं हैं, उसमें हर राज्य से 10 युवा साथियों को स्थान दिया जायेगा. जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2015 में हाई स्कूल की परीक्षा में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं वे आवेदन के लिए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय आनंद मुनका से संपर्क कर सकते हैं. उक्त जानकारी श्री मूनका ने विज्ञप्ति जारी कर दी.