सोनारी में मोहल्ला इवेंट कल

सोनारी में मोहल्ला इवेंट कल जमशेदपुर. प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से 13 दिसंबर (रविवार) को सोनारी वेस्ट लेआउट जी-रोड स्थित अक्षर इंटरनेशनल स्कूल में मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा़ इसमें फैंसी ड्रेस कंपीटीशन, म्यूजिकल चेयर, ड्रॉइंग कंपीटीशन और डांसिंग प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

सोनारी में मोहल्ला इवेंट कल जमशेदपुर. प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से 13 दिसंबर (रविवार) को सोनारी वेस्ट लेआउट जी-रोड स्थित अक्षर इंटरनेशनल स्कूल में मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा़ इसमें फैंसी ड्रेस कंपीटीशन, म्यूजिकल चेयर, ड्रॉइंग कंपीटीशन और डांसिंग प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम के बीच में हर आधे घंटे पर लकी ड्रा भी निकाला जायेगा. फैंसी ड्रेस व ड्राॅइंग कंपीटीशन में 4 से 14 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे. वहीं म्यूजिकल चेयर में 18 वर्ष से ऊपर के लाेग हिस्सा ले सकते हैं. इसी तरहत डांस प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में सात से 12 वर्ष तक के बच्चे और सीनियर ग्रुप में 13 से 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. डांस में शामिल होने वाले प्रतिभागी को गाने की सीडी या पेन ड्राइव साथ लानी होगी. अंत विजेताअों को 38 अवाॅर्ड व चार स्पेशल अवाॅर्ड दिये जायेंगे. कार्यक्रम में इंट्री फ्री है़ प्रतिभागियों को पंजीकरण स्लिप सुबह 12 से दोपहर 3 बजे तक अक्षर इंटरनेशनल स्कूल में जमा करनी होगा. ———-À स्थान : अक्षर इंटरनेशनल स्कूल, जी-रोड, वेस्ट लेआउट, सोनारी À प्रमुख इवेंट : फैंसी ड्रेस कंपीटीशन, म्यूजिकल चेयर, ड्राॅइंग कंपीटीशन, डांस कंपीटीशन, लकी ड्रॉ. À तिथि : 13 दिसंबर 2015 À समय : शाम 5-8 बजे À संपर्क करें : 9955994075

Next Article

Exit mobile version