आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल के द्वारा 25 से 27 नवंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत कुल 27 भूखंड (एक भूखंड किसी के नाम से आवंटित नहीं) व मकान पर हुए अवैध कब्जा को हटाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए बीडीओ साधुचरण देवगम को दंडाधिकारी, साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदित्यपुर व आरआइटी थाना प्रभारी के अलावा सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Advertisement
आवास बोर्ड कल से चलायेगा अभियान 26 आवंटी को मिलेगा कब्जा
आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल के द्वारा 25 से 27 नवंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत कुल 27 भूखंड (एक भूखंड किसी के नाम से आवंटित नहीं) व मकान पर हुए अवैध कब्जा को हटाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार ने बताया […]
आवंटी रहें मौजूद
श्री कुमार ने आवंटियों को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उपलब्ध रहेंगे, ताकि उन्हें तुरंत दखल कब्जा दिया जा सके.
अतिक्रमणकारियों को निर्देश
अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह स्वयं 24 नवंबर तक अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाये जाने का खर्च भी उन्हीं से लिया जायेगा. विदित है कि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement