जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में शनिवार को कहा कि नलिनी सिन्हा द्वारा हाथ काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने की घटना कॉलेज की पूर्व प्राचार्या और कोल्हान यूनिवर्सिटी की प्रोवीसी डॉ शुक्ला महंती के इशारे पर की गयी.
उन्होंने शुक्ला महंती पर उनकी जासूसी कराने का भी आरोप लगाया है. प्राचार्या कक्ष में जो कैमरा लगा हुआ था, उसका कनेक्शन प्रो वीसी के घर पर था, जिसे उन्होंने बाद में खुलवा दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सीट के पीछे रखी गयी ‘शील्ड’ के पीछे भी माइक लगा दी गयी थी, जिसके माध्यम से उनकी रिकॉर्डिग की जा रही थी, जिसे हटाया गया.