काम से हटाये गये तीन पायलट

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एविएशन विभाग ने तीन पायलटों अमनजीत सिंह, जसबीर कौर, कैप्टन रितेश सूद को काम से हटा दिया है. इन्हें हटाने का सकरुलर भी जारी किया गया है. कंपनी ने इन्हें हटाने संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है. कांट्रैक्ट के हिसाब से हटाये गये इस संबंध में टाटा स्टील के प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 9:18 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के एविएशन विभाग ने तीन पायलटों अमनजीत सिंह, जसबीर कौर, कैप्टन रितेश सूद को काम से हटा दिया है. इन्हें हटाने का सकरुलर भी जारी किया गया है. कंपनी ने इन्हें हटाने संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है.

कांट्रैक्ट के हिसाब से हटाये गये
इस संबंध में टाटा स्टील के प्रवक्ता सह प्रभारी हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन आशीष कुमार ने बताया कि कंपनी जब पायलट को बहाल करती है तो उसका कांट्रैक्ट होता है. इसमें साफ तौर पर उल्लिखित होता है कि अगर दोनों पक्ष (कंपनी या पायलट) चाहें तो एक माह के नोटिस में कंपनी को छोड़ सकते हैं.

अगर एक माह का नोटिस नहीं भी हो तो उसकी पूरी राशि देने के बाद लोग छोड़ सकते हैं. कंपनी प्रबंधन ने प्रावधानों के तहत ही अमनजीत सिंह, रितेश सूद और जसबीर कौर को हटाया है. कंपनी विमानों की उपलब्धता और जरूरतों के हिसाब से ‘राइटसाइजिंग’ करती रही है. यह उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. एमजी सिंह पर लगाये गये आरोप निराधार हैं.

Next Article

Exit mobile version