जमशेदपुर: को ऑपरेटिव कॉलेज एवं एक्सएलआरआइ के बीच रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के मुद्दे पर अंचलाधिकारी प्रभात भूषण ने एसडीओ प्रेम रंजन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
जांच रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि दोनों पक्षों से प्रस्तुत कागजातों का अवलोकन किया गया. विवादित रास्ता प्लॉट हाल सर्वे के नया प्लॉट 88 के आंशिक रकवा 1. 26. 44 हेक्टेयर एवं अन्य प्लॉट के साथ कुल 4. 89 एकड़ एक्सएलआरआइ प्रबंधन को सब लीज पर सरकार द्वारा बंदोबस्ती की गयी है. हाल के सर्वे खतियान के आधार पर प्लॉट नंबर 88 का किस्म परती जंगल अंकित है. हाल सर्वे के प्लॉट नंबर 88 जो साविक सर्वे 1934-37) के मौजा खूंटाडीह के प्लॉट नंबर 1558/अंश से बना है.
तथा साकची मौजा के साविक प्लॉट नंबर 1877/ अंश से बना है. नक्शा से पता चलता है कि दोनों ही प्लॉट पर रास्ता अंकित नहीं है. एक्सएलआरआइ के पुरानी बाउंड्री से सटे नया भवन का निर्माण किया जा रहा है. पुराना कैंपस तथा नया निर्मित भवन के बीच रास्तानुमा पथ है जिससे को ऑपरेटिव कॉलेज व एक्सएलआरआइ के बीच विवाद है. विवादित प्लॉट हाल सर्वे के प्लाट नंबर 88 का आंशिक भाग है. नया कैंपस के पश्चिम बाउंड्रीवाल के दक्षिण दिशा के अंतिम छोर पर एक बड़ा ग्रील का गेट पूर्व से लगा हुआ है. वर्तमान समय में को ऑपरेटिव कॉलेज आने -जाने के लिए विवादित रास्ता ही एक मात्र रास्ता नहीं है.