मोबाइल कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड प्रभात शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने की तैयारी कर रही है. मुंबई पुलिस के डीएसपी प्रशांत देशपांडे ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड प्रभात शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने की तैयारी कर रही है.
मुंबई पुलिस के डीएसपी प्रशांत देशपांडे ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है. कुछ क्रॉस करने के लिए प्रभात शर्मा से बातचीत करने की कोशिश भी हो रही है तो उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. अगर जरूरत पड़ेगी तो जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जायेगा.
इसके अलावा प्रभात शर्मा के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है. मोबाइल कॉल के सभी डिटेल लेने के बाद इस दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ेगी, लेकिन उनका दोनों मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. डीएसपी देशपांडे ने बताया कि अगर प्रभात शर्मा ने सहयोग नहीं किया तो पुलिस को मजबूरन वारंट का प्रार्थना कोर्ट में करना पड़ सकती है, जिसके एवज में उनकी गिरफ्तारी भी संभव हो सकती है, लेकिन अभी फिलहाल जांच चल रही है.