नटवरलाल सुखलाल के ठिकानों पर आयकर सर्वे

जमशेदपुर. बिष्टुपुर के ज्वेलरी कारोबारी परिवार नटवरलाल-सुखलाल के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार के निर्देश पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सर्वे के लिए पहुंची. टीम ने बिष्टुपुर नटराज बिल्डिंग स्थित शो रूम, डायगनल रोड स्थित शो रूम और साकची स्थित शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:41 AM
जमशेदपुर. बिष्टुपुर के ज्वेलरी कारोबारी परिवार नटवरलाल-सुखलाल के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार के निर्देश पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सर्वे के लिए पहुंची. टीम ने बिष्टुपुर नटराज बिल्डिंग स्थित शो रूम, डायगनल रोड स्थित शो रूम और साकची स्थित शो रूम सहित बिष्टुपुर स्थित नटवरलाल कंपनी के कार्यालय में सर्वे किया.

इस दौरान दस्तावेज की जांच और स्टॉक का मिलान किया गया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने संबंधित लोगों से पूछताछ कर आय का स्रोत जानने की कोशिश की. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कर वंचना की जानकारी मिली है, हालांकि सर्वे देर रात तक हो सकती है. कंपनी में चार भाइयों का कारोबार शामिल है. इसमें विवेक बागड़िया, धर्मेश बागड़िया, आशीष बागड़िया और दिनेश बागड़िया हैं. चारों का अलग-अलग कारोबार है. तीन शो रूम और एक कंपनी भी है. इनका एनएच पर गोल्डन रिसोर्ट है.

हम लोगों ने करवंचना नहीं की है. अगर ऐसी बात होगी, तो निश्चित तौर टैक्स दिया जायेगा. हालांकि अब तक इस पर ठोस बात नहीं कही जा सकती है. आशीष बागड़िया, नटवरलाल-सुखलाल

Next Article

Exit mobile version