वीसी ने दिये 2100 रुपये चंदा
वीसी ने दिये 2100 रुपये चंदा-बीए, एमएड की छात्राओं ने बतायी बाथरूम, पानी की समस्या (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में कार्यशाला के बाद बीएड व एमएड की छात्राओं ने कुलपति से मिल कर समस्याओं से अवगत कराया. बीएड विभाग में बाथरूम व पानी की समस्या बतायी. शिक्षिकाओं द्वारा इस समस्या के समाधान में करीब 10 […]
वीसी ने दिये 2100 रुपये चंदा-बीए, एमएड की छात्राओं ने बतायी बाथरूम, पानी की समस्या (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में कार्यशाला के बाद बीएड व एमएड की छात्राओं ने कुलपति से मिल कर समस्याओं से अवगत कराया. बीएड विभाग में बाथरूम व पानी की समस्या बतायी. शिक्षिकाओं द्वारा इस समस्या के समाधान में करीब 10 हजार रुपये खर्च आने की बात कही. छात्राओं से बात करते हुए कुलपति ने कहा कि अगर कॉलेज स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, तो छात्राएं आपस में चंदा कर भी समाधान कर सकती हैं. उन्होंने तुरंत 2100 रुपये चंदा के रूप में एक छात्रा को दी तथा अन्य छात्राओं से इसमें अपनी इच्छानुसार सहयोग करने को कहा. यदि व्यवस्था (प्रबंधन) आपकी समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो यह बताने की जरूरत है कि हम स्वयं छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.सबसे पवित्र व्यवसाय है शिक्षाबीएड की छात्राओं का मार्दर्शन करते हुए कुलपति ने कहा कि शिक्षा पवित्र व्यवसाय है. शिक्षक का यह भी गुण है कि वह समस्या का समाधान सुझाये और व्यवस्था को पटरी पर लाये.एप्टीच्यूड देख कर हो शिक्षक की बहालीडॉ सिंह ने कहा कि शिक्षक की बहाली के लिए बीएड व एमएड का अनिवार्यता को खत्म कर एप्टीट्यूड को इस का आधार बनाया जाना चाहिए. एनडीए की ही तरह इंटर के बाद शिक्षक प्रशिक्षण कराया जाना चाहिए, ताकि एेसे लोगों का एक संवर्ग तैयार हो, जिनकी रुझान शिक्षा व पठन-पाठन में हो. सर, कॉलेज असुरक्षित व समस्याग्रस्त है …जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत कौर व अन्य पदधारियों ने कुलपति से मुलाकात की. उन्हें कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. गत 17 सिंतबर व उसके बाद भी कॉलेज हॉस्टल से करीब तीन-चार लाख रुपये मूल्य के सोलर हीटर की चोरी, दो दिन पूर्व करीब 1.5 लाख रुपये के कॉपर तार की चोरी समेत अन्य घटनाओं से कुलपति को अवगत कराया. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी प्राचार्या से कहा गया, लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में छात्र संघ के पदधारियों की सुनी नहीं जाती है.स्थायी प्राचार्य की व्यवस्था करेंछात्र संघ की ओर से कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या को हटाने व स्थायी प्राचार्य की व्यवस्था करने, शौचालयों की सफाई, पानी, प्लेसमेंट की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी. इसके अलावा कहा गया कि वोकेशनल की कक्षाएं नियमित संचालित नहीं होती. उसे नियमित किया जाये.परीक्षा नियंत्रक व एफए ने लिया परीक्षा का जायजाकार्यक्रम में भाग लेने आये कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह व वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार ने कॉलेज में परीक्षा का जायजा लिया. कॉलेज में इन दिनों विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है.डॉ आरके दास मामले में राजभवन की दी गयी जानकारीजमशेदपुर . कोल्हान विश्वविद्यालय में डॉ आरके दास के मामले में पक्ष जानने के बाद कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने राजभवन व एचआरडी को मामले की जानकारी दे दी है. वहीं डॉ आरके दास व मामले में संलिप्त बताये गये लोगों द्वारा दिये गये साक्ष्य आदि पर जांच चल रही है. इस मामले में आगामी 15 दिसंबर तक अंतिम रूप से निर्णय लिये जाने की संभावना है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.