मानगो गांधी मैदान में आज उलेमाओं की विरोध सभा
मानगाे गांधी मैदान में आज उलेमाआें की विराेध सभा-सभी समुदाय के धर्मगुरुआें-समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियाें काे किया गया आमंत्रितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर की मसजिदाें-तंजीमाें से जुड़े उलेमाआें आैर मुसलमान-ए-जमशेदपुर के आह्वान पर रविवार काे मानगाे गांधी मैदान में विराेध सभा होगी. इस संबंध में इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक आैर कीताडीह मसजिद […]
मानगाे गांधी मैदान में आज उलेमाआें की विराेध सभा-सभी समुदाय के धर्मगुरुआें-समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियाें काे किया गया आमंत्रितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर की मसजिदाें-तंजीमाें से जुड़े उलेमाआें आैर मुसलमान-ए-जमशेदपुर के आह्वान पर रविवार काे मानगाे गांधी मैदान में विराेध सभा होगी. इस संबंध में इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक आैर कीताडीह मसजिद के इमाम कारी इसहाक अंजुम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी भावना को भड़काने की कोशिश की गयी है. उन्हाेंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी के धर्म संप्रदाय के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी करने का काेई अधिकार नहीं है. मानगाे गांधी मैदान में रविवार काे दिन में दस बजे से आयाेजित विराेध सभा में शहर के सभी प्रमुख बुद्धिजीवी-सभी धर्म-मजहब के प्रमुखाें काे आमंत्रित किया है.