102 वर्ष की जलेश्वरी ने कहा-जबतक जिंदा हूं वोट करूंगी (ऋषि 29)
102 वर्ष की जलेश्वरी ने कहा-जबतक जिंदा हूं वोट करूंगी (ऋषि 29)जमशेदपुर. कीताडीह निवासी 102 वर्ष की बुजुर्ग जलेश्वरी सांडिल ने कीताडीह विकास भवन स्थित बूथ नंबर 116 में वोट डाला. ठीक से चल नहीं सकने वाली जलेश्वरी ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं है. इसके बावजूद वह अपने बेटे के साथ […]
102 वर्ष की जलेश्वरी ने कहा-जबतक जिंदा हूं वोट करूंगी (ऋषि 29)जमशेदपुर. कीताडीह निवासी 102 वर्ष की बुजुर्ग जलेश्वरी सांडिल ने कीताडीह विकास भवन स्थित बूथ नंबर 116 में वोट डाला. ठीक से चल नहीं सकने वाली जलेश्वरी ने बताया कि कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं है. इसके बावजूद वह अपने बेटे के साथ वोट देने के लिए पहुंची. उनका उत्साह देखकर काफी लोगों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं, वोट जरूर डालूंगी. वह बैलेट पेपर में मुहर लगाकर काफी खुश नजर आ रही थीं.