तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद, तीन गिरफ्तार (फोटो जमशेदपुर में)

तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद, तीन गिरफ्तार (फोटो जमशेदपुर में)दुमका से टाटा ले जाते समय लूट लिया गया था टायरलूटे गये 18 टायरों में से कुल 16 टायर बरामद प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी थाना अंतर्गत बलियापुर गांव के पास एक तालाब से पुलिस ने चार टायर बरामद किया. दुमका से टाटा ले जाते वक्त 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:04 PM

तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद, तीन गिरफ्तार (फोटो जमशेदपुर में)दुमका से टाटा ले जाते समय लूट लिया गया था टायरलूटे गये 18 टायरों में से कुल 16 टायर बरामद प्रतिनिधि, पालोजोरीपालोजोरी थाना अंतर्गत बलियापुर गांव के पास एक तालाब से पुलिस ने चार टायर बरामद किया. दुमका से टाटा ले जाते वक्त 18 टायरों को लूट लिया गया था. इनमें से 16 टायरों को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में टायर जब्तअपराधियों की निशानदेही पर शनिवार सुबह पालोजोरी थाना प्रभारी नुनु देव राय ने सगराजोर गांव से जेसीबी के दो टायर व खूंटोजोरी तेंतरियाडंगाल गांव के तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद हुए. तीन अपराधी गये जेल गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खूंटोजोरी तेतरियाडंगाल के खलील अंसारी, लकराखौंदा गांव के हफीरूद्दीन अंसारी व इसलाम मियां के रूप में हुई है. सभी को जेल भेज दिया गया है. बुधवार को दिघरी गांव से 10 टायर बरामद किये थे. यह टायर दुमका के महारो बिड़ला शो रूम से टाटा भेजा जा रहा था. तभी इसे लूट लिया गया था. मंगलवार को पालोजोरी थाना में ट्रक चालक कृष्णा यादव ने मामला दर्ज हुआ था.

Next Article

Exit mobile version