मुस्लिम बस्ती में एक घंटे चला सर्च ऑपरेशन

मुस्लिम बस्ती में एक घंटे चला सर्च ऑपरेशन एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की छापामारी (फ्लैग)- एक अपराधी के छुपे होने की मिली थी गुप्त सूचनाआदित्यपुर. एक अपराधी के छुपे होने की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की सुबह मुस्लिम बस्ती (आइ रोड, आदित्यपुर बस्ती) की घेराबंदी कर छापामारी की. करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:04 PM

मुस्लिम बस्ती में एक घंटे चला सर्च ऑपरेशन एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की छापामारी (फ्लैग)- एक अपराधी के छुपे होने की मिली थी गुप्त सूचनाआदित्यपुर. एक अपराधी के छुपे होने की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की सुबह मुस्लिम बस्ती (आइ रोड, आदित्यपुर बस्ती) की घेराबंदी कर छापामारी की. करीब एक घंटा सर्च आॅपरेशन चला,लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. सुबह करीब दस बजे एसडीपीओ केवी रमण के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, आरआइटी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद, गम्हिरया थाना प्रभारी आदिकांत महतो व दर्जनों पुलिस के जवान सादी वर्दी में दो ओर से पैदल ही बस्ती पहुंचे थे. एसडीपीओ केवी रमण ने बताया कि एक सक्रिय अपराधी के यहां छुपे हुए होने की सूचना मिली थी.इसी लिए सर्च ऑपरेशन चला. इधर, यह भी सूचना मिली है कि कई आपराधिक मामलों के अारोपी रमजान उर्फ चौधरी को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने छापामारी की.

Next Article

Exit mobile version