13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका : बैंक में घुस कर मारपीट व हंगामा, केस

पोटका : बैंक में घुस कर मारपीट व हंगामा, केस संवाददाता,जमशेदपुर पोटका कालिकापुर के बैंक आफ इंडिया शाखा में घुस कर हंगामा व बैंक अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके चक्रवर्ती ने संजीवन भकत पर केस दर्ज कराया है. […]

पोटका : बैंक में घुस कर मारपीट व हंगामा, केस संवाददाता,जमशेदपुर पोटका कालिकापुर के बैंक आफ इंडिया शाखा में घुस कर हंगामा व बैंक अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके चक्रवर्ती ने संजीवन भकत पर केस दर्ज कराया है. घटना नौ दिसंबर 2015 की है. बताया जाता है कि संजीवन भकत ने कुछ दिन पूर्व बैंक से 70 हजार रुपया का लोन लिया था. बैंक का नियम पालन नहीं करने पर बैंक अधिकारी के साथ उसकी कुछ अनबन हुई थी. नौ दिसबंर की शाम को संजीवन बैंक में घुसा और हंगामा करने लगा. बैंक के कर्मचारियों ने विरोध किया तो उसने उन लोगों के साथ मारपीट का प्रयास किया व गाली-गलौज की. बाद में बैंक के शाखा प्रबंधक ने पोटका थाना में केस दर्ज कराया. ————————————-सिदगोड़ा : दो पक्षों में मारपीट जमशेदपुर. सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती में दो पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. इस संबंध में गुलाबो देवी ने राजकुमार, छोटकी कुमार और एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने व सोने का चेन छीनने का केस दर्ज कराया है घटना 11 दिसंबर की है. दूसरे पक्ष से बेबी देवी आकाश और दो-तीन अन्य के खिलाफ मारपीट करने और रंगदारी की मांग करने का आरोप लगातेे हुये केस दर्ज कराया गया है. इस संबंध में पुलिस ने राजकुमार को गिरफ्तार किया है. आजादनगर से बाइक चोरी जमशेदपुर. आजादनगर कुली रोड के पास से जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी ए खान की सीबीजेड बाइक (जेएच05एई-8264) की चोरी कर ली गयी. घटना नौ दिसंबर की है. इस संबंध में ए खान ने शक के आधार पर समीर अंसारी और हरिद मोहम्मद पर चोरी का आरोप लगाया है. साकची से बाइक चोरी जमशेदपुर. मानगो एनएच-33 कल्याण नगर निवासी सुशील कुमार मिश्रा की बाइक (जेएच05एल-9502)साकची से चोरी चली गयी. इस संबंध में साकची थाना में केस दर्ज कराया गया है. ————————————सीतारामडेरा से बोलेरो चोरी जमशेदपुर. भुइयांडीह के मनोज कुमार गुप्ता की बोलेरो गाड़ी (जेएच05एबी-9091) स्लैग रोड से चोरी कर ली गयी. मनोज गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया. घटना 10 दिसंबर की रात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें