36000 बच्चों को स्कूल पहुंचायेगा क्लब

36000 बच्चों को स्कूल पहुंचायेगा क्लब(फोटो मनमोहन की होगी)-इनर ह्वील के सम्मेलन में बिहार-झारखंड के सदस्यों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची सुपर सेंटर में शनिवार शाम इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर (डिस्ट्रिक्ट 325) का सम्मेलन आयोजित हुआ. क्लब की एसोसिएशन प्रेसिडेंट ममता अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन की शुरुआत की. सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:26 PM

36000 बच्चों को स्कूल पहुंचायेगा क्लब(फोटो मनमोहन की होगी)-इनर ह्वील के सम्मेलन में बिहार-झारखंड के सदस्यों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची सुपर सेंटर में शनिवार शाम इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर (डिस्ट्रिक्ट 325) का सम्मेलन आयोजित हुआ. क्लब की एसोसिएशन प्रेसिडेंट ममता अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन की शुरुआत की. सम्मेलन में बिहार-झारखंड के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस दौरान ममता अग्रवाल ने सभी क्लबों का भ्रमण करने के पश्चात उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व प्रगति पर खुशी जाहिर की. डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अरुणा तनेजा ने भी सभी क्लबों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने क्लब के आशा किरण प्रोजेक्ट में सहयोग करने वाली सदस्यों का आभार जताया, जिस प्रोजेक्ट के लिए सदस्यों ने 36000 विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचाने का आश्वासन दिया है. इन बच्चों में मजदूर, सेक्स वर्करों के अलावा ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जो भीख मांग कर जीवन चलाते हैं या फिर जो बाढ़ अथवा प्राकृतिक आपदाओं में अपने माता-पिता को खो चुके हैं. रोटरी क्लब द्वारा लगाये गये स्वयंसेवी संस्थाओं ने उक्त बच्चों की पहचान की है.डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन तनेजा ने इस बीच 50 सिलाई मशीनों का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने क्लब का सोवेनियर भी जारी किया. कार्यक्रम में किरण मेहता, नलिनी राममूर्ति, पुष्पिंदर सिंह, वर्षा गांधी, रोटेरियन ज्ञान तनेजा, के दत्ता, विजय मेहता, रोनाल्ड डीकोस्टा, इनर ह्वील क्लब ऑफ जमशेदपुर की कॉन्फ्रेंस चेयरमैन अनीता राय, अध्यक्ष डॉ रीता झा, सचिव अलकनंदा बक्शी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version