चैलेंजर हाउस ओवरऑल चैंपियन 12
चैलेंजर हाउस ओवरऑल चैंपियन 12(फोटो : 12 केपीएस-1, 2 व 3)केपीएस, बर्मामाइंस का युवा महोत्सव आयोजितसंवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल का युवा महोत्सव व प्राइमरी डे का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ शरद सरीन, विशिष्ट अतिथि केपीएस के निदेशक शरद नायर व रचनानायर ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. […]
चैलेंजर हाउस ओवरऑल चैंपियन 12(फोटो : 12 केपीएस-1, 2 व 3)केपीएस, बर्मामाइंस का युवा महोत्सव आयोजितसंवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल का युवा महोत्सव व प्राइमरी डे का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ शरद सरीन, विशिष्ट अतिथि केपीएस के निदेशक शरद नायर व रचनानायर ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का थीम ग्रो ग्रीन था. इसमें छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसमें वर्षभर स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतोयोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों व हाउस को पुरस्कृत किया गया. चैलेंजर हाउस ओवरऑल चैंपियन तथा कॉनकर्रर हाउस उप विजेता रहा. प्राचार्या श्रीकला करुणाकरण ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह में उप प्राचार्या मंजुला कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.