12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंडल के नीरज बने कार्यकारी अध्यक्ष

रेलमंडल के नीरज बने कार्यकारी अध्यक्ष जोनल मीट में देश भर के टिकट चेकिंग स्टाॅफ ने की शिरकत आइआरटीसीएसओ के स्मारिका व कैलेंडर का विमोचन टीटीइ को रनिंग स्टॉफ घोषित करने का प्रस्ताव पारितटिकट निरीक्षकों की समस्याओं पर छह घंटे तक मंथन संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण पूर्व रेलवे आइआरटीसीएसओ द्वारा आयोजित जोनल टिकट चेकिंग मीट में देश […]

रेलमंडल के नीरज बने कार्यकारी अध्यक्ष जोनल मीट में देश भर के टिकट चेकिंग स्टाॅफ ने की शिरकत आइआरटीसीएसओ के स्मारिका व कैलेंडर का विमोचन टीटीइ को रनिंग स्टॉफ घोषित करने का प्रस्ताव पारितटिकट निरीक्षकों की समस्याओं पर छह घंटे तक मंथन संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण पूर्व रेलवे आइआरटीसीएसओ द्वारा आयोजित जोनल टिकट चेकिंग मीट में देश भर से आये प्रतिनिधियों ने छह घंटे तक रेलवे टिकट निरीक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया. मीट में टिकट निरीक्षकों को एक बार फिर से रनिंग स्टॉफ घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. राउरकेला के आयोजित जोनल मीट में सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के टिकट निरीक्षक नीरज सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष व अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. नयी कमेटी में अध्यक्ष का दायित्व राउरकेला के नवनीत मिश्रा को सौंपा गया है जबकि जोनल सचिव विद्युत बोस बनाये गये है. मीट में आइआरटीसीएसओ के स्मारिका व कैलेंडर का विमोचन भी किया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली बार आयोजित चेकिंग मीट में रेलवे बोर्ड के मापदंडों के अनुसार टीटीइ रेस्ट हाउस में सुविधा देने, टिकट चेकिंग स्टॉफ पर टारगेट का बढ़ता दवाब, विजिलेंस द्वारा टिकट चेकिंग स्टॉफ को दी जाने वाली प्रताड़ना, चेकिंग स्टॉफ का दुरुपयोग किये जाने, वेतनमान समेत एक दर्जन से अधिक मांगों पर गंभीरता से विचार मंथन किया गया. मीट में उपस्थित इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश गौतम ने सभी से एकजुट होकर अधिकारों के प्रति लड़ने का आह्वान किया. संगठन के महासचिव महेंद्र श्रीवास्तव ने अधिकार नहीं मिलने की स्थित में आंदोलन की चेतावनी दी है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ऋगऋषि व हेमंत सोनी ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला और सांतवे वेतनमान आयोग में चेकिंग स्टॉफ के लिए बेहतर पैकेज की मांग की. चेकिंग मीट में दक्षिण पूर्व रेलवे चेकिंग स्टॉफ के अलावा मुुंबई, बड़ौदा, अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, गोरखपुर, भुसावल, नागपुर, हैदाराबाद से चेकिंग स्टॉफ ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें