नेशनल लोक अदालत में तीन लाख मामलों का निष्पादन
जमशेदपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. इनमें 2,91,946 मामलों का निष्पादन किया गया. इससे 42 करोड़ 71 लाख 63 हजार 668 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. इसमें जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट के मामले शामिल हैं. लोक अदालत में 12 बेंच लगाये गये थे, […]
जमशेदपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. इनमें 2,91,946 मामलों का निष्पादन किया गया. इससे 42 करोड़ 71 लाख 63 हजार 668 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. इसमें जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट के मामले शामिल हैं.
लोक अदालत में 12 बेंच लगाये गये थे, जिनमें दो स्पेशल बेंच थे. इसके पूर्व लोक अदालत कक्ष मेंनेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज एसएच काजमी थे.
उन्होंने बताया कि मेगा या नेशनल लोक अदालत में कई बड़े मामलों का निष्पादन आसानी से हो जाता है. इससे दोनों पक्ष का समय और पैसे की बचत होती है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जीके तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन किया गया.