न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.निर्धारित समय में बंद रहा काशीडीह की राशन दुकान, छह घंटे परेशान हुए उपभोक्त. पीडीएस दुकानदार की शिकायत. एमओ ने पीडीएस दुकानदार को शो-कॉज नोटिस जारी किया.2. दोपहर के समय अॉन लाईन बुक हो गया सारे टिकट, स्टेशन काउंटर से जनशताब्दी एक्सप्रेस का एक भी टिकट नहीं मिला. यात्री हुए परेशान. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.निर्धारित समय में बंद रहा काशीडीह की राशन दुकान, छह घंटे परेशान हुए उपभोक्त. पीडीएस दुकानदार की शिकायत. एमओ ने पीडीएस दुकानदार को शो-कॉज नोटिस जारी किया.2. दोपहर के समय अॉन लाईन बुक हो गया सारे टिकट, स्टेशन काउंटर से जनशताब्दी एक्सप्रेस का एक भी टिकट नहीं मिला. यात्री हुए परेशान. जुर्माना देकर हावड़ा गये.3. टाटा में आरपीएफ ने योग शिविर लगाया.4. टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस में लाईट पंखा खराब होने यात्रियों ने किया हंगामा.5. कोटशीला के समीप एनआइ वर्क, राजधानी समेत कई ट्रेनें रूट बदलकर चली.6. रेलवे रनिंग स्टॉफ का 25 फीसदी भत्ता बढ़ोत्तरी, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश.7. रेलवे. टाटा आइओडब्ल्यू की जांच शुरू 8. कदमा आंध्रा एसोसिएशन : शिक्षक बहालीके खिलाफ शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज, दोनों पक्ष को डीएसइ ने नोटिस जारी किया.9. अन्य.

Next Article

Exit mobile version