आयोडीनयुक्त नमक बचायेगा हाइपो थायराइड से
आयोडीनयुक्त नमक बचायेगा हाइपो थायराइड सेडॉ प्रमिला कुमारी, जनरल फीजिशियन नोट फोटो है. हाइपो थायराइड नामक बीमारी शरीर में थायराइड हार्मोन के जरूरत से ज्यादा हो जाने के कारण होती है. यह बीमारी महिलाओं को ज्यादा होती है. इसमें शरीर में आयोडीन की कमी हो जाती है. इसमें पीड़ित को थकावट होती है, वजन बढ़ […]
आयोडीनयुक्त नमक बचायेगा हाइपो थायराइड सेडॉ प्रमिला कुमारी, जनरल फीजिशियन नोट फोटो है. हाइपो थायराइड नामक बीमारी शरीर में थायराइड हार्मोन के जरूरत से ज्यादा हो जाने के कारण होती है. यह बीमारी महिलाओं को ज्यादा होती है. इसमें शरीर में आयोडीन की कमी हो जाती है. इसमें पीड़ित को थकावट होती है, वजन बढ़ जाता है, मरीज तनावग्रस्त हो जाता है व अनियमित मासिक के साथ बांझपन की शिकायत होती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि आयोडीनयुक्त नमक का सेवन किया जाये. यदि यह बीमारी किसी हो हो जाती है, तो उसे दवा के माध्यम से थायरोक्सिन हार्मोन दिया जाता है. बीमारी : हाइपो थायराइड. लक्षण : थकावट होना, वजन बढ़ जाना, तनाव, अनियमित मासिक व बांझपन आदि. बचाव : आयोडीनयुक्त नमक का सेवन करें.