बंद रही राशन दुकान, 5 घंटे परेशान रहे कार्डधारी (ऋषि -16 से 21 तक)
बंद रही राशन दुकान, 5 घंटे परेशान रहे कार्डधारी (ऋषि -16 से 21 तक)-शिकायत के बाद पीडीएस दुकानदार को शो-कॉज नोटिस (फ्लैग) -काशीडीह लाइन नंबर-1वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को काशीडीह वाइन नंबर एक की राशन दुकान (तारस महिला समिति) निर्धारित समय में (सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक) बंद रही. इस कारण दर्जनों […]
बंद रही राशन दुकान, 5 घंटे परेशान रहे कार्डधारी (ऋषि -16 से 21 तक)-शिकायत के बाद पीडीएस दुकानदार को शो-कॉज नोटिस (फ्लैग) -काशीडीह लाइन नंबर-1वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को काशीडीह वाइन नंबर एक की राशन दुकान (तारस महिला समिति) निर्धारित समय में (सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक) बंद रही. इस कारण दर्जनों नये राशन कार्डधारी दुकान के बाहर पांच घंटे तक इंतजार करते रहे. बाद में इसकी शिकायत एमओ अशोक कुमार सिंह से की गयी. एमओ ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को शो-कॉज नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा है. इधर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने कहा कि यदि शो-कॉज का दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. दूसरी अोर संबंधित पीडीएस दुकानदार ने कहा कि पंचायत चुनाव में व्यस्त (चुनाव लड़ने) होने के कारण निर्धारित समय पर दुकान नहीं खोल पायी. लेकिन दोपहर एक बजे के बाद दुकान के बाहर खड़े सभी लोगों को नियमानुसार खाद्यान्न वितरण किया.दोपहर एक बजे के बाद बंटा खाद्यान्न राशनिंग विभाग के पदाधिकारी के पास पीडीएस दुकानदार की शिकायत पहुंचते ही दोपहर एक बजे के बाद दुकानदार पहुंची. उन्हें कार्डधारियों का गुस्सा झेलना पड़ा. हालांकि तब तक कई कार्डधारी वापस चले गये थे, लेकिन कई लोगों को खाद्यान्न दिया गया.दुकान बंद रखने का नोटिस लगाया थाकाशीडीह दुकान नंबर एक स्थित तारस महिला समिति की जनवितरण प्रणाली की दुकान के बाहर एक नोटिस लगाया गया था, जिसमें स्वयं को जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी बताते हुए 12 तक दुकान बंद रखने की जानकारी दी गयी थी. उक्त नोटिस में 13 को निर्धारित समय में दुकान खोलने की बात अंकित थी. इस कारण रविवार को बड़ी संख्या में सुबह आठ बजे से पहले से नये राशन कार्डधारी दुकान के बाहर खड़े थे.इंतजार कर रहे कार्डधारियों के बोलबीमार हूं. राशन लेने दुकान पहुंचा, तो दुकान बंद थी. दुकान बंद रहने से काफी परेशान हुई. -जयदेव प्रसाद चौधरी, गुरुद्वारा बस्ती साकची. (फोटो ऋषि)दुकान निर्धारित समय से नहीं खुलती है. इस कारण राशन लेने में परेशानी होती है. दुकानदारों को कार्डधारियों की समस्या समझनी चाहए.- के अन्नपूर्णा, गुरुद्वारा बस्ती, साकची.राशन लेने के लिए पांच घंटे इंतजार करना पड़ा. विभागीय पदाधिकारी को आम उपभोक्ता की समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए.- दिलीप मांझी, ह्यूम पाइप बस्ती, साकची.राशन लेने के लिए सुबह घर से निकली थी, लेकिन घंटो इंतजार के बाद राशन मिली.- निर्मला सिन्हा, गुरुद्वारा बस्ती, साकची.\\\\B