मनरेगा में कई पद रक्ति, होगी नियुक्ति

मनरेगा में कई पद रिक्त, होगी नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में मनरेगा में कई पद रिक्त हैं. मनरेगा आयुक्त एस त्रिपाठी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मनरेगा में रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. मनरेगा आयुक्त के अनुसार पंचायत स्तर पर पदों के रिक्त रहने के कारण मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:31 PM

मनरेगा में कई पद रिक्त, होगी नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में मनरेगा में कई पद रिक्त हैं. मनरेगा आयुक्त एस त्रिपाठी ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मनरेगा में रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. मनरेगा आयुक्त के अनुसार पंचायत स्तर पर पदों के रिक्त रहने के कारण मनरेगा की योजनाअों के क्रियान्वयन में असर पड़ रहा है. मनरेगा आयुक्त ने रिक्त पदों की सूची की मांग करते हुए जल्द ही नियुक्ति करने का निर्देश दिया है.प्रखंड- बीपीअो के स्वीकृत पद- कार्यरत- रिक्त- कनीय अभियंता के स्वीकृत पद-कार्यरत- रिक्त- सहायक अभियंता के स्वीकृत पद- कार्यरत-रिक्त- कंप्यूटर सहायक के स्वीकृत पद-कार्यरत-रिक्त-रोजगार सेवक के स्वीकृत पद- कार्यरत-रिक्तपोटका- 2-0 2- 5- 3-2- 1- 1-0- 1-1-0- 1- 1-0- 34-27- 7जमशेदपुर- 2- 1- 1- 3- 2-1- 1-0- 1- 1-0-1- 1-0-1-55-16-39पटमदा- 1- 1- 0- 3-3-0- 1-0-1-1-1-0-1-0-1-15-15-0बोड़ाम- 1-0-1-3-2-1-1-1-0-1-0-1-1-1-0-12-11-1मुसाबनी- 1-0-1- 5-2-3- 1-0-1-1-1-0-1-1-0-19-14-5डुमरिया- 1- 1 -0- 5-2-3-1- 0-1-1-0-1-1-1-0-10-9-1बहरागोड़ा- 2- 1- 1- 5- 3- 2- 1-1-0- 1- 1- 0- 1- 1-0- 26-25-1चाकुलिया- 1- 1- 0- 5- 3-2- 1- 0- 1- 1- 1- 0- 1- 1- 0- 19-16-3धालभूमगढ़- -1- 0- 1- 5- 3- 2- 1- 0- 1- 1- 1- 0- 1- 0- 1- 11- 10-1गुड़ाबांधा- 1- 1- 0- 3- 2-1-1- 0- 1- 1- 0- 1- 1- 0- 1- 8- 7- 1घाटशिला- 2- 1- 1- 4- 3-1- 1- 1- 0- 1- 0- 1- 1- 0- 22- 20- 2कुल – 15- 7- 8- 46- 28- 18- 11- 4- 7- 11- 6- 5- 11- 7- 4- 231-170-61

Next Article

Exit mobile version