बर्मामाइंस : बहनोई ने साला पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
बर्मामाइंस : बहनोई ने साला पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तारजमशेदपुर. बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती निवासी अब्दुल कादिर उर्फ छोटन पर उसके बहनोई मो मंजूर ने जानलेवा हमला किया. बर्मामाइंस थाना में अब्दुल कादिर के बयान पर कैरेज कॉलोनी निवासी मो मंजूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मो मंजूर को गिरफ्तार कर जेल […]
बर्मामाइंस : बहनोई ने साला पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तारजमशेदपुर. बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती निवासी अब्दुल कादिर उर्फ छोटन पर उसके बहनोई मो मंजूर ने जानलेवा हमला किया. बर्मामाइंस थाना में अब्दुल कादिर के बयान पर कैरेज कॉलोनी निवासी मो मंजूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मो मंजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों से अब्दुल कादिर की बहन मुसलिम बस्ती स्थित मायके में रह रही है. 12 दिसंबर की शाम को बहनोई मो मंजूर बहन से बातचीत करने आया था. किसी बात को लेकर मो मंजूर, अब्दुल कादिर की बहन को पीटने लगा. अब्दुल कादिर जब बीच-बचाव करने आया तो मो मंजूर ने उस पर कांच की बोतल फोड़कर जानलेवा कर दिया. शोर मचाने पर बहनोई ने फरार होने कोशिश की, पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.