युवाओं के प्रति उदासीन सरकार

युवाओं के प्रति उदासीन सरकार -युवा जदयू की युवा जगाआे, झारखंड बचाआे सभा में बोेले डॉ पवन कुमार पांडेय उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित माेहिनी राेड में युवा जदयू की ओर से ‘युवा जगाअो, झारखंड बचाअो’ कार्यक्रम के तहत सभा हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 8:19 PM

युवाओं के प्रति उदासीन सरकार -युवा जदयू की युवा जगाआे, झारखंड बचाआे सभा में बोेले डॉ पवन कुमार पांडेय उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची एल टाउन स्थित माेहिनी राेड में युवा जदयू की ओर से ‘युवा जगाअो, झारखंड बचाअो’ कार्यक्रम के तहत सभा हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने वर्तमान रघुवर दास सरकार को हर मोरचे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनायी गयी है. डॉ पांडेय ने कहा कि युवा जदयू पूरे प्रदेश में युवाओं को जगाकर एक वृहत आंदोलन खड़ा कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन राजीव ओझा ने तथा स्वागत भाषण मोहम्मद दानिश व धन्यवाद ज्ञापन सैयद मुस्तफा ने किया. कार्यक्रम में साकची के रौशन अली नेतृत्व कई युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली. कार्यक्रम को उमेश सिंह, अंजलि सिंह, विजयवासिनी पांडे, मो रफीक, मो गुफरान खान, मो अब्दुल कलाम, मो मुश्ताक ने संबोधित किया. जदयू में शामिल होने वालों में मो इरफान, मो जीशान, मो इमरान, मोहम्मद शैफी, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद सादाब, प्रकाश पांडे, मोहम्मद नातिक, मोहम्मद हसन, मोहम्मद शहबाज खान शामिल हैं.