शहीदों के सम्मान में दौड़ा जमशेदपुर
शहीदाें के सम्मान में दाैड़ा जमशेदपुर -पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें को दी गयी श्रद्धांजलि -मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति करायी दर्ज(ऋषि का हाेगा फाेटाे-1,3,5,7,9,11)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें की याद में रविवार को विजय दाैड़ का आयाेजन किया गया. […]
शहीदाें के सम्मान में दाैड़ा जमशेदपुर -पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें को दी गयी श्रद्धांजलि -मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति करायी दर्ज(ऋषि का हाेगा फाेटाे-1,3,5,7,9,11)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले 1971 के वीर शहीदाें की याद में रविवार को विजय दाैड़ का आयाेजन किया गया. आर्मी कैंप साेनारी से शुरू हुई इस दाैड़ में सेना, प्रशासनिक अधिकारी, कॉरपाेरेट जगत, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक, मातृशक्ति समेत शहर के नागरिकाें ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व आर्मी कैंप मैदान में सुबह सात बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सेना के समर्थन में नारे लगाते हुए लोगों ने सैनिकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मुख्य अतिथि टाटा स्टील खेल विभाग के बगीचा सिंह आैर विशिष्ट अतिथि सीआे कर्नल साैरभ शर्मा ने झंडा दिखाकर दाैड़ काे रवाना किया. साेनारी आर्मी कैंप से दाैड़ शुरू हाेकर टीएमएच गाेलचक्कर से यू टर्न के बाद कैंप परिसर में आकर समाप्त हुई. इस अवसर पर दाैड़ के विजेताआें काे सम्मानित किया गया. ऐसे आयोजनों से शहर का सम्मान बढ़ता है : बगीचा सिंहमौके पर आयोजित सभा काे संबाेधित करते हुए बगीचा सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकाें द्वारा इस तरह की गतिविधियाें से शहर का सम्मान बढ़ता है. भविष्य में इस तरह के बड़े आयाेजन हाेने चाहिए. सेना के साथ जुड़कर लाेग देश सेवा व समाज सेवा भी कर सकते हैं. कर्नल साैरभ शर्मा ने कहा कि सेना के साथ मिलकर पूर्व सैनिकाें ने 1971 के युद्ध वीर शहीदाें के लिए आयाेजित श्रद्धांजलि समाराेह काे आयाेजित कर पूरे शहर की आेर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने आैर युवाआें में राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ने का काम किया. उपस्थित अतिथिगण : मुख्य अतिथि टाटा स्टील के बगीचा सिंह, विशिष्ट अतिथि सीआे 891 कर्नल साैरभकांत शर्मा, कर्नल केवी नायर, कर्नल नाथ, कैप्टन अभिमन्यू, कैप्टन एसके मिश्रा, सूबेदार मेजर सीपी सिंह, राजीव चाैधरी.ये थे उपस्थित : वरुण कुमार, बृज किशाेर, सुशील, राजीव, राजेश, शिव शंकर, अजय,उमेश, अनिल, उत्पल, रमेश, तारकेश्वर, बिजेंद्र, मनाेज, प्रमाेद, कमल, रासकुंज, अबय, श्रीराम तिवारी, बलवंत सिंह, बृज किशाेर सिंह, मातृशक्ति पूनम, रीना, रेखा,मंजूला, बबली, गुड़िया, रीतू. संगठन जिनका मिला सहयाेग : राष्ट्र चेतना, अभ्युदय, एनसीसी, सेना, विद्यार्थी परिषद, क्रीड़ा भारती, बजरंग सेवा संस्थान, एएचए, इसीएचएस. स्कूल हुए शामिल : श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल, एनटीटीएफ, बारडीह हाई स्कूल, केपीएस एनएमएल, संत जेवियर्स गाेलमुरी, संत मेरी समेत अन्य कई विद्यालयाें की छात्र-छात्रायें.विजेता हुए सम्मानितजूनियर गर्ल्स प्रथम जेपीएस की मानसी, दितीय आैर तृतीय केपीएस एनएमएल की प्राची आैर प्रेरणा. जूनियर ब्वाॅयज में प्रथम कबीर, द्वितीय रवि अाैर तृतीय स्थान माेहम्मद असलम काे मिला. सीनियर गर्ल्स में प्रथम पूजा, द्वितीय रेखा, तीसरा स्थान सुरभि काे, लड़काें में पहला स्थान अजय, दूसरा अभिषेक आैर तीसरा स्थान विशाल काे मिला. बड़ाें में पहला स्थान सुशील, दूसरा स्थान विनाेद यादव अाैर तीसरा स्थान इंदर सेन काे मिला.