आरवीएस एकेडमी पहुंचे ब्रिटिश काउंसिल के प्रतिनिधि (फोटो : 13 आरवीएस-1, 2 व 3)
आरवीएस एकेडमी पहुंचे ब्रिटिश काउंसिल के प्रतिनिधि (फोटो : 13 आरवीएस-1, 2 व 3)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरब्रिटिश काउंसिल के कनेक्टिंग क्लास रूम प्रोजेक्ट के तहत काउंसिल प्रतिनिधि अपने आधिकारिक दौरे पर रविवार को शहर पहुंचे. वे यहां डिमना चौक के निकटस्थ आरवीएस एकेडमी का भ्रमण करेंगे. टीम में आइएसए को-ऑर्डिनेटर हेलेन पॉर्टर व जेनिफर शामिल हैं. […]
आरवीएस एकेडमी पहुंचे ब्रिटिश काउंसिल के प्रतिनिधि (फोटो : 13 आरवीएस-1, 2 व 3)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरब्रिटिश काउंसिल के कनेक्टिंग क्लास रूम प्रोजेक्ट के तहत काउंसिल प्रतिनिधि अपने आधिकारिक दौरे पर रविवार को शहर पहुंचे. वे यहां डिमना चौक के निकटस्थ आरवीएस एकेडमी का भ्रमण करेंगे. टीम में आइएसए को-ऑर्डिनेटर हेलेन पॉर्टर व जेनिफर शामिल हैं. यहां टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्कूल की उप प्राचार्या मिताली राय चौधरी, ऑफिस स्टाफ तीर्थांकर गांगुली व प्रेम कुमार ने अनकी अगवानी व स्वागत किया. स्कूल की ओर से बताया गया है कि यूके की कांसेंट एकेडमी द्वारा प्रायोजित हेलेन पॉर्टर व जेनिफर का यह प्रोजेक्ट विजिट 12 से 17 दिसंबर तक निर्धारित है. इस दौरान दोनों विदेशी मेहमान आरवीएस एकेडमी की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों व खासकर अंग्रेजी पठन-पाठन का अवलोकन करेंगी. साथ ही वे स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति व सभ्यता की खूबियों को जानने व समझने का प्रयास करेंगी.