मानगो : स्कूटी से महिला गिरी, हाथ टूटा (फोटो ऋृषि-39)
मानगो : स्कूटी से महिला गिरी, हाथ टूटा (फोटो ऋृषि-39)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो आस्था स्पेस टाउन की रहने वाली रश्मि प्रसाद सिन्हा रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं. उनका हाथ टूट गया है. उन्हें डिमना रोड के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि […]
मानगो : स्कूटी से महिला गिरी, हाथ टूटा (फोटो ऋृषि-39)संवाददाता, जमशेदपुर मानगो आस्था स्पेस टाउन की रहने वाली रश्मि प्रसाद सिन्हा रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं. उनका हाथ टूट गया है. उन्हें डिमना रोड के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि रश्मि स्कूटी से सब्जी लाने बाजार जा रही थी. एक राहगीर को बचाने में उनका संतुलन बिगड़ गया और गिर गयीं. फोन के माध्यम से परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली. परिवार के लोगों ने पहले टीएमएच और बाद में डिमना रोड स्थित नर्सिंग होम में उन्हें भरती कराया.