10वां जीण माता महोत्सव 11 जनवरी से
10वां जीण माता महोत्सव 11 जनवरी सेजमशेदपुर. जीण माता परिवार, जमशेदपुर की ओर से 11 एवं 12 जनवरी 2016 को साकची अग्रसेन भवन के सामने स्थित धालभूम क्लब मैदान में 10वां जीण माता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. विज्ञप्ति के अनुसार श्री जीण माता परिवार की ओर से आयोजित होने वाले उक्त समारोह की तैयारियों […]
10वां जीण माता महोत्सव 11 जनवरी सेजमशेदपुर. जीण माता परिवार, जमशेदपुर की ओर से 11 एवं 12 जनवरी 2016 को साकची अग्रसेन भवन के सामने स्थित धालभूम क्लब मैदान में 10वां जीण माता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. विज्ञप्ति के अनुसार श्री जीण माता परिवार की ओर से आयोजित होने वाले उक्त समारोह की तैयारियों को लेकर संस्था के पदाधिकारियों की साकची कार्यालय में बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी (सोमवार) को साकची शिव मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी, जो गोलमुरी शिव मंदिर में स्थित माता जीण भवानी के मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी. इसके पश्चात 12 जनवरी (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या में भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शंभू खन्ना ने बताया कि जीण माता के चरणों में मंगलपाठ प्रस्तुत करने के लिए बाहर से प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाया जायेगा. बैठक में प्रमुख रूप से बजरंग लाल अग्रवाल, महाबीर मूनका, शंभू खन्ना, विनोद खन्ना, नटवर लाल सिंघानिया, संजय अग्रवाल, राजकुमार रिंगसिया, सुनील देबुका व प्रमोद खन्ना आदि उपस्थित थे.