टेल्को यूनियन : महामंत्री के लट्टिी पार्टी में जुटान,फोटो अशोक 4 (संपादित)

टेल्को यूनियन : महामंत्री के लिट्टी पार्टी में जुटान,फोटो अशोक 4 (संपादित)जमशेदपुर. रविवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के टेल्को कॉलोनी अवस्थित आवास में लिट्टी पार्टी में भीड़ दिखी. जिसमें यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर शामिल हुए. यूनियन के प्रवक्ता हर्षवर्द्धन ने कहा कि इस दौरान आपसी मेल-मिलाप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:01 PM

टेल्को यूनियन : महामंत्री के लिट्टी पार्टी में जुटान,फोटो अशोक 4 (संपादित)जमशेदपुर. रविवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार के टेल्को कॉलोनी अवस्थित आवास में लिट्टी पार्टी में भीड़ दिखी. जिसमें यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबर शामिल हुए. यूनियन के प्रवक्ता हर्षवर्द्धन ने कहा कि इस दौरान आपसी मेल-मिलाप के साथ संगठन को मजबूत करते हुए मजदूर हित में कार्य करने व यूनियन की भूमिका आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. लिट्टी पार्टी में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक, महामंत्री प्रकाश सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह, रामनारायण शर्मा, इंटर के नेतागण आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version