अशक्षिा व गरीबी विकास में बाधक: बुधराम, हैरी 7

अशिक्षा व गरीबी विकास में बाधक: बुधराम, हैरी 7फ्लैग ::: बिरसानगर में महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-6 में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम जमशेदपुर के सहयोग से तहत महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत यह शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:01 PM

अशिक्षा व गरीबी विकास में बाधक: बुधराम, हैरी 7फ्लैग ::: बिरसानगर में महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-6 में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम जमशेदपुर के सहयोग से तहत महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत यह शिविर हर सप्ताह जिले के हर प्रखंड में आयोजित किया जायेगा. इसका मकसद महिलाओं प्रशिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि-बिरसानगर थाना प्रभारी बुधराम उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज में महिलाओं की भूमिका काफी सशक्त है. दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, लड़का-लड़की में विभेद जैसी सामाजिक बुराइयां इस समाज से परे हैं. पर अशिक्षा व गरीबी इस समाज के विकास की राह का रोड़ा बन रहा है. इसे दूर करने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि-किरण मारिया तिडू ने कहा कि समाज में महिलाओं को आगे बढ़‍ने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है. मौके पर बुधराम खालको, राजकुमार, अभय कुमार, संतोष पूरती, अर्जुन गागराई, नदिया कोया, चुमानी तिग्गा, रधिया टोप्पो, गीता लकडा, इंदू कुजुर आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version