बिरसानगर में सर्वदलीय आमसभा आयोजित
बिरसानगर में सर्वदलीय आमसभा आयोजित जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति ने बिरसानगर साप्ताहिक बाजार में सर्वदलीय आम सभा आयोजित की. जिसमें 86 बस्तियों को टाटा सबलीज में देने का विरोध एवं मालिकाना हक के समर्थन में बस्तीवासियों को फायदे व नुकसान की जानकारी देकर जागरूक किया गया. सभा में समिति के अध्यक्ष कुंजल लकड़ा, […]
बिरसानगर में सर्वदलीय आमसभा आयोजित जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल पंचायत समिति ने बिरसानगर साप्ताहिक बाजार में सर्वदलीय आम सभा आयोजित की. जिसमें 86 बस्तियों को टाटा सबलीज में देने का विरोध एवं मालिकाना हक के समर्थन में बस्तीवासियों को फायदे व नुकसान की जानकारी देकर जागरूक किया गया. सभा में समिति के अध्यक्ष कुंजल लकड़ा, गौतम घोष, इम्मानुवल कुजूर, शंकर सोेरेन, भास्कर गोराई, छाेटू लोहार, कैलाश मंडल, प्रदीप सिंह, अरविंद अंजुम, मंथन, अजीत सिंह, प्रभाकर गोप, दानियल उरांव, बलराम कर्मकार आदि मौजूद थे़