जुगसलाई में खुला ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का कार्यालय

जुगसलाई में खुला ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का कार्यालयजमशेदपुर. जुगसलाई स्थित गिन्नीबाई धर्मशाला में रविवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडेय ने कहा कि युवा संघ के सभी ब्राह्मणों ने अपने संतुलित एवं अनुशासित चरित्र से समाज को नयी दिशा प्रदान करने का अद्भुत संकल्प लिया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 11:34 PM

जुगसलाई में खुला ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का कार्यालयजमशेदपुर. जुगसलाई स्थित गिन्नीबाई धर्मशाला में रविवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडेय ने कहा कि युवा संघ के सभी ब्राह्मणों ने अपने संतुलित एवं अनुशासित चरित्र से समाज को नयी दिशा प्रदान करने का अद्भुत संकल्प लिया है, जो सराहनीय कदम है. समारोह को विश्वजीत पांडेय एवं संघ के नारी शक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी अंजू देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर विनीता मिश्रा, कौलेश्वर पांडेय, अंजू देवी, सुनील शर्मा, अप्पू तिवारी, निर्मल दीक्षित, आनंद पांडेय, अखिल पांडेय, अरुण शुक्ल, एनके पांडेय, अभय शुक्ला, अर्जुन मिश्र, विनय शर्मा, जयदत्त शर्मा, सीपी शुक्ला, दिलीप पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version